नाथ न रथ नहि तन पद त्राना। केहि बिधि जितब बीर बलवाना॥
सुनहु सखा कह कृपानिधाना। जेहिं जय होइ सो स्यंदन आना॥2॥

सौरज धीरज तेहि रथ चाका। सत्य सील दृढ़ ध्वजा पताका॥
बल बिबेक दम परहित घोरे। छमा कृपा समता रजु जोरे॥3॥

ईस भजनु सारथी सुजाना। बिरति चर्म संतोष कृपाना॥
दान परसु बुधि सक्ति प्रचंडा। बर बिग्यान कठिन कोदंडा॥4॥

अमल अचल मन त्रोन समाना। सम जम नियम सिलीमुख नाना॥
कवच अभेद बिप्र गुर पूजा। एहि सम बिजय उपाय न दूजा॥5॥

सखा धर्ममय अस रथ जाकें। जीतन कहँ न कतहुँ रिपु ताकें॥6॥

हे नाथ! आपके न रथ है, न तन की रक्षा करने वाला कवच है और न जूते ही हैं। वह बलवान् वीर रावण किस प्रकार जीता जाएगा? कृपानिधान श्री रामजी ने कहा- हे सखे! सुनो, जिससे जय होती है, वह रथ दूसरा ही है॥2॥

शौर्य और धैर्य उस रथ के पहिए हैं। सत्य और शील (सदाचार) उसकी मजबूत ध्वजा और पताका हैं। बल, विवेक, दम (इंद्रियों का वश में होना) और परोपकार- ये चार उसके घोड़े हैं, जो क्षमा, दया और समता रूपी डोरी से रथ में जोड़े हुए हैं॥3॥

ईश्वर का भजन ही (उस रथ को चलाने वाला) चतुर सारथी है। वैराग्य ढाल है और संतोष तलवार है। दान फरसा है, बुद्धि प्रचण्ड शक्ति है, श्रेष्ठ विज्ञान कठिन धनुष है॥4॥

निर्मल (पापरहित) और अचल (स्थिर) मन तरकस के समान है। शम (मन का वश में होना), (अहिंसादि) यम और (शौचादि) नियम- ये बहुत से बाण हैं। ब्राह्मणों और गुरु का पूजन अभेद्य कवच है। इसके समान विजय का दूसरा उपाय नहीं है॥5॥

हे सखे! ऐसा धर्ममय रथ जिसके हो उसके लिए जीतने को कहीं शत्रु ही नहीं है॥6॥

The Equation is home of infinite possibilities for students who aim to pursue Engineering and Medical as a career and stand out in the society. Nourished by the best brains and dedicated teachers supported by advanced technology. We stand tall through the creation of ultimate human value.

Equation started with a bunch of 6 students and had produced 100% results in its first year. Since its inception Equation has always focused on personal attention, overall development of each students and has created a result oriented atmosphere that’s why Equation stands as the prime choice for all IIT-JEE and NEET aspirant.



NEERAJ SINGH BAGHEL

Founder and our beloved Physics Mentor

Mr. Neeraj Singh Baghel (NSB Sir- Alumni of IIT-DHANBAD) is a successful entrepreneur, edupreneur and a flawless educator. Having tutored more than 50,000 students over a period of 17+ years. He has always pushed his students towards a positive mindset. Enthusiasm runs in his blood and curiosity is the weapon of his success. He is the ‘Physics Guru’ and his simplest approach will make the students fall in love with learning.

“Smart Hard Work, Flawless Knowledge, Time Management and Aptitude For Learning & Application are the pillars of Success.”

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.